सेंट्रल जेल के कैदियों ने किए काल भैरव की शाही सवारी के दर्शन

9/22/2018 11:39:48 AM

उज्जैन : मध्‍यप्रदेश के उज्जैन में विश्वप्रसिद्ध काल भैरव मंदिर से भगवान भैरव की शाही सवारी निकाली गई। भैरव को भगवान महाकाल का सेनापति माना जाता है और महाकल मंदिर की सवारी की तर्ज पर ही भगवान काल भैरवभी अपने भक्तों को दर्शन देने निकलते हैं।  सवारी मंदिर से प्रारंभ होकर केंद्रीय जेल पहुंचती हैं। यहां कैदियों व जेलर ने पूजन-अर्चन किया। बाबा की सवारी को देखने के लिए लोगों का हुजूम सड़कों पर देखा गया।  भैरवगढ़ क्षेत्र में दर्शन देने के बाद वापस काल भैरव मंदिर पहुंची। सवारी केंद्रीय भैरवगढ़ जेल भी पहुंची, जहां सवारी का पालकी का पूजन जेल अधीक्षक ने किया। इसके बाद जेल के अंदर कैदियों ने भी पूजन किया।  सवारी राजकीय ठाठबाट के साथ गाजे-बाजे से निकली।  यह सवारी दो किलोमीटर तक भ्रमण करने के बाद शिप्रा नदी के किनारे स्थित सिद्धवट मंदिर पर पहुंची, जहां पूजन-अर्चन के बाद मंदिर लौट आई। 
 

suman

This news is suman