केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा

6/9/2022 11:31:13 AM

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा (central state minister bhanu pratap singh verma) आज से तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा 9 जून की शाम को रायपुर पहुंचेंगे और यहां से सीधे राजनांदगांव स्थित सर्किट हाऊस जाएंगे। 10 जून को सर्किट हाऊस में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों व उद्योगपति के साथ बातचीत करेंगे। सुबह 10 बजे जिला ऑडिटोरियम राजनांदागांव में जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर शासकीय योजना के हितग्राहियों से संवाद करेंगे।

स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे 

उसके बाद सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर राजनांदगांव में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पीडीएस दुकान और जन औषधि केंद्र की जानकारी लेंगे। वहीं दोपहर 3 बजे जिला भाजपा कार्यालय राजनांदगांव में पार्टी के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री शाम 4 बजे धनगांव में पद्मश्री फूलबासन बाई यादव से मुलाकात कर शाम 5 बजे डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन करके शाम 6. 30 बजे सर्किट हाऊस में विश्राम करेंगे।

उसके बाद केन्द्रीय मंत्री 11 जून को सुबह 10 बजे कॉमन सर्विस सेंटर राजनांदगांव जाएंगे। वहां से प्रातः 11 बजे अमृत सरोवर प्रोजेक्ट के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाऊस राजनांदगांव से रायपुर पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।  

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh