CET की परीक्षा पड़ सकती है खटाई में, पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर की ये मांग

8/27/2021 6:49:34 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय होने वाली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की एग्जाम खटाई में पड़ती नजर आ रही है पूर्व कार्य परिषद सदस्य और छात्र राजनीति करने वाले बड़े स्तर के नेताओं ने होने वाली सिईटी में इंदौर शहर के छात्रों को शहर के बाहर भोपाल,ग्वालिया,भिंड ओर मुरैना में सेंटर दिए जाने का विरोध शुरू कर दिया है मामले में पूर्व कार्य परिषद सदस्य अजय चौरसिया ने शिक्षा से जुड़े बड़े जिम्मेदारों को भी अवगत कराया है।



31 अगस्त को होने वाली कॉमन इंटरेस्ट टेस्ट की परीक्षा में एक नया मोड़ उस समय आया जब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन कर चुके छात्रों को शहर इंदौर के बाहर सेंटर अलॉट किए गए मामले में पूर्व छात्र नेता तेज प्रकाश राणे और उनकी टीम ने विश्वविद्यालय पहुंचकर अपना विरोध इस बात के लिए दर्ज कराया था कि इंदौर शहर के छात्रों को इंदौर में ही सेंटर बनाकर परीक्षा ली जाए अब जब मामला बढ़ता नजर आया तो पूर्व कार्य परिषद सदस्य अजय चोरडिया ने मशाल अपने हाथ मे ली ओर खुलकर बाहर बनाए गए सेंटर का विरोध किया है।



चल रहे घटनाक्रम को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रेनू जैन बताया कि 3 दिन शेष परीक्षा में रह गए हैं और ऐसे में इतना बड़ा परिवर्तन करना मुनासिब नहीं है बनाए गए सेंटर्स पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन कराते हुए छात्रों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा।



पूर्व सीएम कमलनाथ ने मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि- इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविध्यालय की प्रवेश परीक्षा CET में इंदौर के हज़ारों छात्रों को ग्वालियर, मुरैना, जबलपुर जैसे दूरस्थ स्थानों पर परीक्षा केंद्र दिए गए हैं ?कोरोना के इस संकट काल में ऐसे निर्णय से हज़ारों छात्रों के भविष्य एवं ज़िंदगी के साथ सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है ? मेरा माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल महोदय से आग्रह है की हज़ारों छात्रों के हित में विश्वविद्यालय प्रशासन को इंदौर के छात्रों के परीक्षा केंद्र इंदौर में ही रखने के लिए आदेशित करें।

meena

This news is Content Writer meena