शायद यही है जीत का जुनून, जान हथेली पर रखकर प्रत्याशी कर रहे चुनावी प्रचार

5/5/2019 12:59:37 PM

 

खरगोन: दुनिया के सबसे गर्म इलाकों में शुमार पश्चिमी मध्यप्रदेश के खरगोन क्षेत्र में लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का जनसंपर्क अभियान आसमान से आग उगलते सूरज और लू के निर्मम थपेड़ों के बावजूद सतत जारी है। मौसम अनुमान से जुड़ी अलग-अलग वेबसाइटों के आंकड़ों के मुताबिक, खरगोन में पखवाड़े भर से प्रचंड गर्मी पड़ रही है और एक बार तो अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड स्तर को भी छू चुका है। नतीजतन यह कस्बा दुनिया के सबसे गर्म इलाकों की फेहरिस्त में शामिल हो चुका है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, खरगोन में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से सचेत जिला प्रशासन ने निर्णय किया है कि शासकीय कार्यों में लगे श्रमिकों से दोपहर 12 से तीन बजे के बीच काम नहीं लिया जायेगा।


 

प्रत्याशियों से सर जीत का जुनून सवार
खरगोन सीट से लोकसभा पहुंचने के अरमान रखने वाले चुनावी उम्मीदवार, सूरज के तीखे तेवरों से दो-दो हाथ करते हुए भरी दुपहरी में भी जनसंपर्क, बैठकों और सभाओं के दौरान खूब पसीना बहा रहे हैं। इस सीट पर कुल सात उम्मीदवार हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल और कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मुजाल्दा के बीच है। दोनों प्रमुख दलों के चुनावी उम्मीदवारों के जनसंपर्क के समन्वय की जिम्मेदारी संभालने वाले कार्यकर्ताओं से पता चला कि ये प्रत्याशी आमतौर पर सुबह आठ बजे से लेकर रात 10 बजे तक मतदाताओं के दर पर दस्तक दे रहे हैं। ये प्रत्याशी जनसंपर्क के लिये अधिक से अधिक गांव-कस्बों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

 

suman

This news is suman