बाग-ओ-बहार मैरिज गार्डन में बवाल: 10–12 युवकों ने घुसकर की पत्थरबाज़ी, दो घायल; वीडियो वायरल

Tuesday, Dec 02, 2025-12:08 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : राजधानी भोपाल में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात कोहेफ़िज़ा थाना इलाके के खानूगांव में स्थित बाग-ओ-बहार मैरिज गार्डन में चल रहे विवाह समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाहर हुए विवाद के बाद करीब 10–12 युवक अचानक अंदर घुस आए और पत्थरबाज़ी शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपी युवकों ने गाली-गलौज की और बर्तनों से हमला करने की भी कोशिश की। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

विवाद कैसे शुरू हुआ?

पुलिस के अनुसार, बारात के कुछ युवक पास की पान गुमटी से सामान लेकर बिना पैसे दिए आगे बढ़ गए। इस पर गुमटी संचालक और बारातियों के बीच बहस हो गई। गुमटी संचालक ने अपने परिजनों को बुला लिया, जिसके बाद मामला और बढ़ गया।

शादी समारोह में मौजूद लोगों का कहना है कि मूल विवाद बाहर गुमटी संचालक और एक अन्य युवक के बीच था। विवादित युवक शादी गार्डन के भीतर घुस आया, जिसके बाद गुमटी संचालक के परिजन भी उसके पीछे अंदर आ गए और मारपीट शुरू कर दी।

आठ आरोपियों पर नामज़द FIR दर्ज

मोहम्मद शहज़ादे की शिकायत पर पुलिस ने मोहम्मद तस्लीम, फैज़ल, मुस्तकीम, अज़हर अली, नईम, साजिल, फहाद और मुजीद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News