नगर पालिका कर्मचारी ने शेयर मार्केट में गंवा दिए लाखों रुपए, फिर सदमे में उठा लिया खौफनाक कदम

Wednesday, Jan 22, 2025-12:47 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में साइबर ठगी के बाद अब शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी का एक मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां नगर पालिका कंप्यूटर ऑपरेटर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी का शिकार हुए शख्स ने सुसाइट कर लिया। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नं 1 मुदारिया टोला निवासी अभिषेक सिंह जो कि नगर परिषद ब्यौहारी में कंप्यूटर ऑपरेटर है। अभिषेक की मुलाकात वर्ष 2024 में शहडोल जिले के अमलाई के रहने वाले एक युवक से जान पहचान हुई , तभी युवक ने अभिषेक को शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कर लाखों कमाने का सपना दिखाया अभिषेक  से शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर धीरे - धीरे कर के 18 लाख रु ले लिए , इतनी मोटी रकम अमलाई के रहने वाले युवक को मिल जाने के बाद वह अभिषेक को पैसा देने में टाल मटोल करने लगा।

 काफी समय बाद 10 लाख रुपए तो धीरे - धीरे युवक ने अभिषेक को लौटा दिए लेकिन बाकी आठ लाख रुपए नहीं मिलने की वजह से मामला थाना तक पहुँच गया गया था। जिसके बाद आपसी सहमती होने के बाद अभिषेक को युवक ने सात लाख रुपए का चेक बीते वर्ष अक्टूबर, नवम्बर में दिया, लेकिन वह चेक जब बैंक में जमा कराया गया तो खाते में रकम नहीं होने की वजह से चेक बाउंस हो गया, इस प्रकार कर्ज के बोझ तले दबने के बाद अभिषेक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

PunjabKesari मृतक के परिजनों को जब इस सारे मामले कि जानकारी लगी तो काफी हंगामा भी किया,लेकिन पुलिस ने किसी तरह मामले को समझाइश देकर शांत कराया। वहीं अब इसे पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर दो लोगों द्वारा धोखाधड़ी की गई था ,जिससे आहत युवक ने सुसाइट कर लिया, परिजनो ने आरोप लगाया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News