MP में जोरों पर है चैकिंग अभियान, लाखों की ज्वेलरी जब्त

4/8/2019 5:55:14 PM

हरदा: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क है और जगह-जगह सर्चिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में हरदा जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से बगैर बिल के लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात जब्त किए। अधिकारिक जानकारी के अनुसार, टेमागांव नाके पर रहटगांव थाना पुलिस की टीम को गुजरात की एक कार की तलाशी के दौरान पॉलिथीन में बंद कुछ बैग मिले। उसे जब खोला गया तो उसमें सोने, चांदी के गहने मिले। जिसकी कीमत 33 लाख रुपए बताई जा रही है।
 

पुलिस ने इस मामले में नरेश मेहता नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा है, जो खुद को राजकोट के एक ज्वेलर्स दुकान का मालिक बता रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि ये माल वह राजकोट से उड़ीसा ले जा रहा था। इस ज्वेलरी का वह कोई बिल या सबूत नहीं दे पाया। इसलिए पुलिस ने गहने जब्त कर लिए हैं। फिलहाल रहटगांव पुलिस सोने के गहने टिमरनी के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) को सौप दिए हैं।

suman

This news is suman