चेन्नई दुरंतो और कर्नाटक संपर्कक्रांति अब ग्वालियर में रुकेंगी, रेलवे ने जारी किया आदेश

12/25/2018 4:00:43 PM

ग्वालियर: कर्नाटक संपर्क क्रांति और चेन्नई दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन को ग्वालियर रेलवे स्टेशन में रोकने का आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को किए गए अथक प्रयासों के बाद यह बड़ी सफलता मिल गयी है। इसके लिए केन्द्रीय मंत्री तोमर ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया है। 

बता दें कि पहले दोनों प्रमुख ट्रेनें ग्वालियर में नहीं रुकती थीं। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि, कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12650 मंगलवार को सुबह 6.25 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलकर प्रात: 10:36 बजे ग्वालियर पहुंचेगी, तथा यशवंतपुर से चलकर कल सुबह 4:11 बजे ग्वालियर आयेगी। इसी प्रकार चेन्नई दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन नं 12270 मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 3:45 बजे चलकर शाम 7:09 बजे ग्वालियर पहुंचेंगी तथा चेन्नई चलकर मंगलवार को प्रात: 6:54 पर ग्वालियर आएगी। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar