डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा चोरी, तीन दिन पहले ही की गई थी स्थापित, ग्रामीणों में भारी नाराजगी

Thursday, Mar 13, 2025-07:31 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के बारी गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की चोरी हो गई। वारदात बुधवार-गुरुवार की रात की है। आज सुबह ग्रामीणों को मूर्ति नहीं दिखने पर उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। एडिशनल एसपी विदिता डांगर के अनुसार, ग्रामीणों ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के नाम बताए हैं। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

PunjabKesari

स्थानीय निवासी जयप्रकाश ने बताया कि कुछ लोग पहले से ही मूर्ति स्थापना का विरोध कर रहे थे। ओमप्रकाश अहिरवार ने खुलासा किया कि कुछ लोग जमीन पर अतिक्रमण करना चाहते थे। इस मामले में पहले कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत भी की गई थी। मूर्ति चोरी होने पर अहिरवार समाज के लोग आक्रोशित है। ग्रामीणों ने उनकी आस्था को ठेस पहुंचने की बात कही है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari

घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है। इधर 10 मार्च को अहिरवार समाज ने गांव के स्कूल के पास हर्रई रोड पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की थी। स्थापना के दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ बड़ी संख्या में आसपास और जिले के लोग मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News