छतरपुर: खेत में मिला कई दिन पुराना नर कंकाल, फैली सनसनी
Friday, Sep 27, 2024-04:29 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के बमीठा में महीनों पुराना नर कंकाल खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बता दें कि क्षत विक्षत स्थिति में युवक का शव लक्ष्मण बढ़ई हीरापुरवा खेत की झाड़ियों में पड़ा मिला है। शव 20 दिन पुराना लग रहा है। जिसने हल्का सफ़ेद जींस का पेंट और बादामी शर्ट पहने हुए है। तो वहीं जानवरों ने शव को क्षत विक्षत कर दिया है। घटना और मामले की जानकारी लगने और बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना और मामले की जांच में जुट गई है।