शासकीय कर्मचारी का महारैली का रोड़ मैप तैयार, दो मांगों को लेकर करेंगे आंदोलन

6/18/2022 5:41:22 PM

रायगढ़ (पुनीराम रजक): छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन (chhattisgarh employee officers federation) के आह्वान पर 29 जून को प्रदेशव्यापी जिला स्तरीय महारैली के रणनीति बनकर तैयार है। प्रदेश के शासकीय कर्मचारी प्रमुख दो मांगे केंद्र के समान देय तिथि से 34% महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे। दरअसल शासकीय कर्मचारी केंद्र के सामान देय तिथि से 34% महंगाई भत्ता और 7वें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की लगातार मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में 29 जून को प्रदेश व्यापी जिला स्तरीय (state wise district level) महारैली करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए रणनीति बनाने जिला स्तरीय बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा रायगढ़ पहुंचे थे।

PunjabKesari

महारैली के लिए रणनीति तैयार

रायगढ़ के कृषि विभाग कार्यालय प्रांगण में बैठक हुई। जिसमें 29 जून की प्रदेशव्यापी जिला स्तरीय महारैली के लिए रणनीति बनाईं गई। फेडरेशन का कहना है कि दो प्रमुख मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार है। इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई तो 25 जुलाई से पांच दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है। उसके बाद भी सरकार ने हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो अगस्त महीने में आंदोलन की तिथि घोषित की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News