chhattisgarh news: 5 लाख के इनामी नक्सली की गिरफ्तारी पर राज्यपाल ने पुलिस को दी बधाई
Monday, Jun 13, 2022-12:27 PM (IST)

बेमेतरा (भूपेंद्र साहू): छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुईया उईके कवर्धा प्रवास के दौरान कुछ देर के लिए बेमेतरा रेस्ट हाउस में ठहरी। फिर कार्यक्रम के लिए रवाना हुई। आज कवर्धा में आदिवासी जनजातियों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन है। जिसमें शामिल होने के लिए राज्यपाल रायपुर से कवर्धा जा रही थी। इस दौरान राज्यपाल रेस्ट हाउस बेमेतरा में कुछ देर के लिए रुकी, यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा की।
पुलिस को बधाई: राज्यपाल
इस दौरान प्राईवेट अस्पताल में इलाज के दौरान गिरफ्तार 5 लाख के इनामी नक्सली के बारे में सवाल पूछे जाने पर राज्यपाल ने कहा कि यह पुलिस की सफलता है और मैं उन्हें बधाई देती है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार नक्सली गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके अलावा कई नक्सली केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं और उन्हें मुख्यधारा से जुड़ा जा रहा है।