गरियाबंद पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, पीड़ितों से मुलाकात की

6/8/2022 1:53:13 PM

गरियाबंद (मनमोहन नेताम): छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव आज गरियाबंद के किडनी रोग पीड़ित गांव सुपेबेडा पहुंचे। हेलीकॉप्टर से उतरते ही वह सुपेबेडा पहुंचा। यहां 61 लाख रुपये की लागत से बनने जा रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की आधारशिला रखी। यहां मौजूद उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।

पीड़ित परिवार से मिले टी एस सिंहदेव

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने गांव में चौपाल लगाकर किडनी रोग प्रभावित परिवार से संवाद किया। पीड़ित परिवार ने आंध्र सरकार के तर्ज पर प्रभावित परिवार को आर्थिक मदद की मांग की गुहार लगाई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि घोषणा के तीन साल बाद भी तेल नदी का पानी यहां नहीं पहुंच चुका है। पीडि़त परिवार के अलावा मनरेगा कर्मी, शिक्षक संघ व अन्य समस्याग्रस्त लोगों की भीड़ आवेदन देने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से मिलने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती रही। इस दौरान टी एस सिंहदेव ने दोनों बड़े मुद्दों पर सरकार स्तर पर पहल होने की बात कही है।

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh