कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 से निपटने को तैयार छत्तीसगढ़, स्वास्थ्य मंत्री बोले- डरने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत

12/29/2022 4:44:32 PM

अंबिकापुर(प्रशांत कुमार दुबे): कोरोना की 5वीं लहर में नए वैरिएंट बीएफ.7 के ज्यादा घातक होने की बात सामने आ रही है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में तैयारियों को परखने मंगलवार को मॉक ड्रिल भी किया गया। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी तैयारियां परखीं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फिलहाल डरने की नहीं, बल्कि सर्तक रहने की जरूरत है।

अंबिकापुर दौरे पर पहुंचे टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर पूरी बात रखी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस बार ये लहर आएगी तो 5वीं होगी। पिछली बार की हालत को देखते हुए सभी जगह के लोग सतर्क हो गए हैं। चीन, जापान, जर्मनी, सिंगापुर, अमेरिका, फ्रांस, ब्राजील सहित अन्य देशों में कोरोना के केस बढ़ते हुए दिख रहे है। हमने प्रयास किया था कि यह लोगों की सोच में ये बात रहे कि कोरोना एक वायरस है जो आनेवाले दशकों में जाने वाला नहीं है। चिंता इस बात की रहती है कि इसका म्यूटेशन कोई ऐसा रूप न ले ले कि बीमारी घातक स्वरूप में सामने आ जाए। पहली बार कोरोना चीन से ही अन्य देशों में पहुंचा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अब तक इसके हजारों म्यूटेशन हो चुके हैं। दूसरी लहर में डेल्टा वेरियंट, तीसरी लहर में ओमीक्रॉन और अब बीएफ.7 है। बीएफ.7 के तेजी से फैल सकता है। वैज्ञानिक भी यह बोलने की स्थिति में नहीं है कि यह हर देश में कितना घातक होगा। देश में जो वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चला, उसमें चौथी लहर तक कोरोना के पहुंचने के बाद भी लोगों की इम्यूनिटी बन गई। तुलनात्मक रूप से देश की हालत फिलहाल सुरक्षित है लेकिन हम पिछले नतीजों को देखकर नहीं बैठ सकते।

meena

This news is Content Writer meena