छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 नक्सली, हथियार भी बरामद

Monday, May 08, 2023-05:52 PM (IST)

सुकमा (ओलम नागेंद्र): सुकमा जिले में सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें जवानों ने दो माओवादियों को मार गिराया है। एनकाउंटर में मारे गए दोनों नक्सलियों के शव भी जवानों ने बरामद किया है, साथ ही मुठभेड़ इलाके से जवानों ने हथियार भी बरामद किया है। आपको बता दें सुकमा पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलापल्ली LOS कमांडर मडकम एर्रा व अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर एक बड़ी रणनीति भेजी इलाके के दंतेशपुरम के जंगलों में बनाया जा रही है, जिसकी सूचना मिलते ही सुकमा SP ने DRG की टीम, कोबरा 202 बटालियन, सीआरपीएफ 219  की ज्वाइंट ऑपरेशन लांच किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आज सुबह 5 बजे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को आते देख हमला किया गया, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी चलती रही, जवानों की कार्रवाई देख जंगल का सहारा लेकर कई नक्सली भागने में सफल तो हुए पर जब इलाके की सर्चिंग की गई तो 1 महिला समेत 2 नक्सलियों के शव बरामद हुए। मौके पर 2 बारा बोर बंदूक, डेटोनेटर, भारी मात्रा में आईईडी भी बरामद हुआ है।

PunjabKesari

आपको बता दें 26 अप्रैल को नक्सलियों की दरभा डिवीजन ने एक बड़ी रणनीति बनाकर जवानों को निशाना बनाया था जिसमें 1 वाहन चालक समेत 10 DRG के जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद DGP अशोक जुनेजा ने पिछले दिनों बस्तर के सभी आलाधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी रणनीति बनाई, जिसके तहत 8 लाख इनामी पुरुष नक्सली एवं 3 लाख इनामी नक्सली को मार गिराने में सुकमा पुलिस को सफलता मिली है। अगर बात की जाय नक्सल प्रभावित इलाकों की तो अब जवान नक्सलियों के हार्ड कोर जोन में घुस कर सफलता ले रहे हैं। इसका परिणाम आने वाले दिनों में भी देखा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News