झमाझम बारिश से जलमग्न हुआ छिंदवाड़ा, सड़कें बनी तालाब, कच्चे मकानों में घुसा पानी, दहशत में लोग

7/11/2022 5:51:23 PM

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): छिंदवाड़ा में बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश से सारा शहर जलमग्न हो गया है। बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की कडकड़ाहट के साथ हुई झमाझम बारिश से लोग परेशान हो गए हैं। कहीं लोगों के घरों में पानी घुस गया है तो कही सड़कें तालाब बन गई है। ऐसे में लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

छिंदवाड़ा जिले के सौंसर क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश के चलते सडक़ों के गड्ढों में पानी भर गया है। इससे मोटरसाइकिल सहित वाहनों के आवागमन में दिक्कत हो रही है। कई जगह फिसलन के हालात हैं। रविवार दोपहर से लेकर देर शाम तक को हुई मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। सडक़ों पर जगह-जगह पानी भर जाने से राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में समस्या होने लगी है।

अन्नाभाऊ साठे मंगल कार्यालय, बस स्टैंड के रेवनाथ चौरे सार्वजनिक यात्री प्रतीक्षालय, भवानी माता मंदिर के सामने, ओवरब्रिज के नीचे बेरडी रोड, सिविल लाइन, रेलवे चौकी मार्ग पर पानी भर गया। कच्चे मकानों में पानी घुसने से गरीबों के सामने रात काटने की समस्या हो गई है। कच्चे घरों के ढहने का डर है।

meena

This news is Content Writer meena