हटाए गए छिंदवाड़ा के खनिज अधिकारी मनीष पालेवार, कार्यप्रणाली पर उठे थे सवाल

3/10/2023 3:08:19 PM

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): छिंदवाड़ा जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार को राज्य शासन ने छिंदवाड़ा से हटाते हुए भोपाल में पदस्थ किया है। इसे लेकर अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन खनिज संसाधन विभाग भोपाल ने आदेश जारी कर दिए हैं।

PunjabKesari

आदेश के अनुसार, राज्य शासन द्वारा प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से मनीष पालेवार, खनिज अधिकारी कलेक्टर कार्यालय (खनिज शाख) जिला छिंदवाडा को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, मध्यप्रदेश, भोपाल में पदस्थ किया जाता है। सूत्रों की मानें तो विवादित कार्यप्रणाली के चलते यह कार्यवाही की गई है। विवादों को लेकर खनिज अधिकारी मनीष पालेवार की दिनों से चर्चा में थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News

Recommended News