गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम की घोषणा, मुख्यमंत्री श्रमिक संसाधन केन्द्र की होगी स्थापना

1/26/2022 10:57:30 AM

जगदलपुर (मोहम्मद अल्ताफ): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। सशस्त्र बल के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बस्तर जिले में 73वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। 

मुख्यमंत्री श्रमिक संसाधन केन्द्र की स्थापना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सभी जिला मुख्यालय तथा विकासखण्ड स्तर पर मुख्यमंत्री श्रमिक संसाधन केन्द्र की स्थापना की जाएगी। श्रमिक परिवारों की बेटियों की शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार तथा विवाह में सहायता के 'मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना' की भी शुरुआत होगी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल' में पंजीकृत हितग्राहियों की पहली दो पुत्रियों के बैंक खाते में 20-20 हजार रुपए की राशि का भुगतान एकमुश्त में किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News