चित्रकूट में स्थापित होगा एसडीएम कार्यालय, सतना जिले को 150 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की मिली सौगात...

3/7/2024 4:07:46 PM

सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत 26 करोड़ की लागत से चित्रकूट घाट पर अध्यात्म का अनुभव परियोजना का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 139 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भगवान के मामले में कंप्रोमाइज नहीं करेंगे। जहां -  जहां मध्य प्रदेश की धरती पर भगवान श्री राम भगवान कृष्ण के चरण पड़े हैं। उस प्रत्येक स्थान को तीर्थ बनाकर छोड़ेंगे। जिसको जो सोचना है सोचे जो कहना है कहे।


 

चित्रकूट में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रमुख घोषणाएं 

27 करोड़ की लागत से चित्रकूट के भरत घाट, विश्राम घाट, और राघव प्रयाग घाट का कायाकल्प किया जाएगा। इन घाटों के बनने से लगभग 200 केवट परिवारों को लाभ मिलेगा

- दतिया में पीतांबरा पीठ माता के 25 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात दी.. 

- अमरकंटक में प्रसाद योजना के माध्यम से 50 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य का वर्चुअली शुभारंभ किया।

- चित्रकूट में अनुविभागीय अधिकारी बैठेंगे, यहां एक अलग से एसडीएम कार्यालय बनेगा.

- चित्रकूट प्रवेश से MPT चौराहा - कामतानाथ, MP-UP बॉर्डर तक फोर-लेन का निर्माण कार्य कराया जाएगा

- परिक्रमा पथ - गोदावरी, सती अनुसुईया, हनुमान धारा, भरत घाट और अन्य स्थलों पर जो अतिक्रमण है उसे जनता के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma