लाड़ली बहना की सफलता के बाद अब ‘लाड़ला भैया योजना’ लाने जा रही सरकार! CM मोहन ने कर दिया बहुत बड़ा ऐलान
Sunday, Aug 11, 2024-07:44 PM (IST)
टीकमगढ़। लाड़ली बहना योजना की सफलता के बाद मध्य प्रदेश सरकार अब पुरुषों को लुभाने के लिए लाड़ला भैया योजना शुरू करने पर विचार कर रही है, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को टीकमगढ़ में इस योजना के बारे में संकेत भी दे दिए हैं, यहां पर उन्होंने रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर कई कार्यक्रमों में भाग लिया। आपको बता दें की लाड़ली बहना योजना में लाडली बहनों को 1250 रुपए सीधे नगद सहायता मिलती है।
ग्वालियर और सागर में होगा इन्वेस्टर समिट का आयोजन
सीएम मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कुशल युवाओं की कमी नहीं है। उनको बस सही अवसर की जरूरत है, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिए रीजनल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है सागर और ग्वालियर में इन्वेस्टर समिट होगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इसके परिणाम स्वरूप राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न उद्योग स्थापित होंगे और हमारी लाड़ली बहनों और भैयाओं को इसका लाभ मिलेगा।
बहनों को रक्षाबंधन का शगुन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर तोहफा दिया है, सीएम ने बहनों को 15वीं किस्त के 1250 और 250 रुपए रक्षाबंधन का शगुन की राशि बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से भेजी। कुल मिलाकर लाडली बहनों को 1500 रुपए की राशि खातों में ट्रांसफर की गई यह बड़ी सौगात मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के विजयपुर से दी।