मध्य प्रदेश के CM मोहन अपने गुरु के घर पहुंचे ,लिया आशीर्वाद

Thursday, Mar 20, 2025-10:07 AM (IST)

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को उज्जैन में गुरू (प्रोफेसर)  कैलाश चंद्र शील के निवास पहुँचकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मान भी किया।

प्रोफेसर शील ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनके शिष्य मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, उनकी साधना सफल हुई है। आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिलकर उन्हें अत्यधिक हर्ष और गर्व का अनुभव हो रहा है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज अपने पूज्य गुरु प्रोफेसर कैलाश चंद्रशील जी के निवास पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। यह क्षण ज्ञान, संस्कार और गुरुत्व की परंपरा के पुनर्स्मरण को अविस्मरणीय बना गया।

PunjabKesariआज उन दिनों की स्मृतियाँ जीवंत हो उठीं, जब आपने न केवल विषयों का बौद्धिक मार्ग प्रशस्त किया, बल्कि जीवन के गूढ़ दर्शन से भी परिचित कराया। 

आपके आशीर्वाद और स्नेह से ह्रदय आनंदित और जीवन धन्य हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News