थाने पहुंचकर बच्चों ने सुनाई पिता के अत्याचारों की दास्तां, बोले- हम घर नहीं लौटेंगे

6/19/2019 1:59:14 PM

सतना: जिले के बैकुंठपुर पुलिस थाने में दो नन्हें बालक एक अजीब शिकायत लेकर पहुंचे जिसके बाद सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। बच्चों ने बताया कि उनका शराबी पिता नशे में उनके साथ रोज़ मारपीट करता है उनकी दादी भी पिता का साथ देती हैं। इतना ही नहीं  जब बच्चों ने कहा कि वे अपनी जान बचाकर पिता से डरकर घर से भाग आए हैं और अब वापस घर नहीं लौटना चाहते, अंकल हमें यहीं रख लो। बच्चों की दास्तां सुनकर वहां मौजूद पुलिस कर्मी दुविधा में पड़ गए।



पुलिस थाने पहुंचे इन बच्चों ने बताया कि उनके पिता दिन में सब्जी का ठेला लगाते हैं फिर रात में शराब पीकर लौटते हैं और नशे में मारते पीटते हैं और घर के काम भी करवाते हैं। जिससे इनमें से एक बच्चे का सिर में चोट आई 7-8 टांके भी लगे। बच्चो ने बताया कि उनकी दादी भी पिता का साथ देती हैं और पिता से पिटवाती है। पिता ने मां को दो साल पहले जलाकर मार डाला। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच बाल कल्याण समिति को सौंप दी है। समिति की रिपोर्ट  के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी। बच्चों की दास्तां सुनकर वहां मौजूद पुलिस कर्मी दुविधा में पड़ गए।

meena

This news is meena