किराए के स्कूली भवन को बचाने के लिए बच्चों को बनाया मोहरा, कलेक्टर ने लगाई फटकार

8/14/2018 12:39:51 PM

ग्वालियर : स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने अपने स्कूल के किराए के भवन में बने रहने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई। बच्चों को मोहरा बना स्कूल प्रशासन से कलेक्ट्रेट में ले जाकर खड़ा कर दिया। घंटो गर्मी में बच्चे परेशान हुए तो अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव सहित अधिकारियों ने फटकार लगाई। सिकंदर कंपू स्थित गाइडेंस पब्लिक स्कूल के संचालक आनंद शर्मा यहां अपनी किराए की बिल्डिंग को खाली कराने के विरोध में भवन स्वामी पर कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंचे थे। एडीएम संदीप केरकेटटा को स्कूल संचालक व टीचर ने ज्ञापन दिया जिसपर स्कूल शिक्षा के डिप्टी डायरेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं। यह भी पता चला है कि स्कूल संचालक ने बिना एग्रीमेंट के ही स्कूल की मान्यता ले ली थी जिसपर नियम न पालन करने पर मान्यता निरस्त की कार्रवाई हो सकती है।

गाइडेंस पब्लिक स्कूल के संचालक आनंद शर्मा ने ज्ञापन में कहा है कि 2007 से उनका स्कूल किराए के भवन में चल रहा है और 5 अगस्त को अचानक भवन स्वामी ने बिना सूचना दिए स्कूल में तोडफोड शुरु कर दी। भवन स्वामी ने किसी को संपत्ति बेच दी है। इस कारण बच्चों का स्कूल छिन गया है। इस संबंध में कलेक्ट्रेट में बच्चों को लेकर स्कूल संचालक पहुंच गए और यहां एडीएम को ज्ञापन दिया। एडीएम संदीप केरकेटटा ने बताया कि बिना एग्रीमेंट के ही स्कूल संचालक ने गलत जानकारी देकर मान्यता ली। बच्चों का एडमिशन दूसरे स्कूल में कराकर मान्यता निरस्त कराई जाएगी। जांच का जिम्मा डिप्टी डायरेक्टर स्कूल शिक्षा को दिया गया है।

 

kamal

This news is kamal