मतगणना से पहले गोली मारने की धमकी देने वाली प्रीति मैथिल का सागर तबादला

12/21/2018 11:20:57 AM

सागर: कमलनाथ सरकार में बड़ी तेजी से प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है। कई कलेक्टरों का तबादला किया गया है। इन तबादलों में एक चौंकाने वाला नाम रीवा जिले की कलेक्टर प्रीति मैथिल का है। विधानसभा चुनाव में मतगणना से पहले अपने गोली मार देने वाले बयान को लेकर प्रीति मैथिल काफी चर्चाओ में रहीं थी। उस समय प्रीति ने अपने सुरक्षाकर्मियों से कहा था कि इवीएम के पास अगर कोई दिखाई दे तो गोली मार देना, ये चुनाव मेरे लिए मामूली है, इस फिजूल के चक्कर में 25 साल की साख ख़राब नहीं करूंगी। मुझे आगे प्रिंसिपल सेकेट्री, चीफ सेकेट्री बनना है। ये निर्वाचन मेरे लिए कुछ नहीं है। 

प्रीति के इस बयान के बाद काफी हंगामा भी हुआ था। चुनाव आयोग ने भी इस मामले में उनसे सफाई मांगी थी। चौंकाने वाली बात तो ये है कि, रीवा में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया, एक भी विधानसभा सीट पर कांग्रेस नहीं जीत पाई। इसके बाद कलेक्टर प्रीति मैथिल के इस गैर जिम्मेदाराना बयान पर कार्रवाई तो नहीं की गई उल्टा उन्हें प्रदेश सरकार ने अब सागर जिले का कलेक्टर बना दिया।
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar