चित्रकूट हत्याकांड मामला: कांग्रेस ने पूछा-हर भाजपाई अपराधी नहीं, पर हर अपराध में भाजपा क्यों?

2/25/2019 8:28:53 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश के चित्रकुट से जुड़वां बच्चों के अपहरण हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है। एमपी कांग्रेस ने पूछा है कि 'हर भाजपाई अपराधी नहीं पर हर अपराध में भाजपा क्यों?  कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हत्याकांड के मास्टरमाइंड से बीजेपी-आरएसएस और बजरंग दल का कनेक्शन है। ट्वीट में कहा गया है कि 'पुलिस द्वारा जप्त वाहनों में भी बीजेपी और बजरंग दल का झंडा लगा हुआ था। साथ ही आरोपी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर बीजेपी नेताओं के साथ फोटो लगाई है।'




 

बता दें 12 फरवरी को सतना में एक स्कूल बस से इन दो बच्चों का अपहरण किया गया था। बच्चों का नाम देवांश और प्रियांश है। मिली जानकारी के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने बच्चों के पिता से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। जिसके बाद पिता ने उन्हें 25 लाख रुपए दे भी दिए थे। लेकिन शनिवार रात बच्चों के शव उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बबेरू इलाके के पास यमुना नदी में मिले। 

 

suman

This news is suman