डबरा में माता की भक्ति में डूबा नगर निकली 1001 मीटर चुनरी पदयात्रा , लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

10/24/2023 5:43:49 PM

डबरा। (भरत रावत): शहर में तहसील मंदिर से शुरू हुई विशाल चुनरी यात्रा में अनेक सामाजिक संगठनों की हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर चुनरी यात्रा को भव्य बनाया वहीं यह यात्रा तहसील मंदिर से शुरू होकर भितरवार रोड़ स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर समाप्त हुई। इस दौरान शहर में निकाली गई भव्य चुनरी यात्रा का पुष्प बरसाकर शहर वासियों ने स्वागत किया साथ ही चुनरी यात्रा में नौ देवियों का भव्य दरबार सजाया गया साथ ही राम दरबार की भी झांकी निकाली गई


 यह विशाल चुनरी की लंबाई 1001 फीट थी जिसमें शहर की हजारों महिलाओं ने भाग लिया। वहीं आपको बता दें कि कई दिनों से इस चुनरी यात्रा का की तैयारी शहर में जोर-शोर से चल रही थी।आयोजक समिति के प्रमुख सुजीत अग्रवाल ने बताया है कि यह दूसरी बार निकाली गई चुनरी यात्रा शांति और सौहार्द के रूप में निकाली गई है । सभी में भाईचारा प्रेम बना रहे यह चुनरी यात्रा शांति और प्रेम की प्रतीक, साथ ही तहसील मंदिर से निकाली गई चुनरी यात्रा का लक्ष्मी नारायण मंदिर पर समापन किया गया जहां नौ देवियों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई साथ ही चुनरी यात्रा चढ़ाई गई।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma