पुलिस की धीमी कार्रवाई से नाराज नागदावासी, हमले का मामला दर्ज न होने पर बंद का आह्वान

6/23/2019 4:22:40 PM

नागदा (आदित्य पुरोहित): शहर में चाकूबाजी की घटना के आरोपियों को नागदा पुलिस घटना के 24 घटे बाद भी नहीं पकड़ पाई है, जिसके विरोध में सामाजिक संगठनों ने नागदा बंद का आह्वान किया। घटना को लेकर सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काफी मात्रा में लोग जुलूस के रूप मे मंडी थाने पहुंचे और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले सलमान लाला समेत पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा-307 तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।



ये है पूरा मामला
बायपास रोड़ स्थित एक ढाबे की जमीन को लेकर घायल प्रेम राजावत का विवाद एक अन्य युवक से चल रहा है। इसी विवाद के चलते सलमान लाला ने प्रेम राजावत को मोबाइल पर घमकी दी थी। नागदा मे मंडी पुलिस थाने में इसी की शिकायत कर प्रेम घर जा रहा था। इसी दौरान कृष्णा जिनिंग फेक्ट्री, सब्जी मंडी के रास्ते पर आरोपियों ने उस पर चाकू और लोहे के पाइप से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस हमले में युवक को करीब 16 चाकू लगे है और दोनों हाथ फैक्चर बताये जा रहे हैं।

meena

This news is meena