CAA और NRC के विरोध प्रदर्शन को लेकर शहर काजी ने मुस्लिम समाज से की ये अपील

12/21/2019 6:13:46 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): भोपाल में एनआरसी और सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर शहर काजी ने शहरवासियों से शांति रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुकूमत-ए-हिंद ने एनआरसी और सीएए को राज्यसभा और लोकसभा में पास कराया है। तभी से हिंदुस्तान के मुसलमानों और सेकुलर लोगों, खासकर मुस्लिम नौजवानों में बेचैनी है।ऑ



उन्होंने कहा मैं अपने नौजवानों को बताना चाहता हूं कि मैं इस सिलसिले में मुख्यमंत्री कमलनाथ से और दूसरे प्रदेशों की  इस्लामी एवं सेक्यूलर तंजीमों से राब्ता बनाए हुए हूं। हमारी कोशिश है कि इस कानून को जल्द से जल्द रद्द कराया जाए। मेरी नौजवानों से अपील है कि वे शांति बनाए रखे। कानून को अपने हाथ में ना लें। कोई काम ऐसा ना करें जिसमें कोम की बदनामी हो और प्रदेश का माहौल खराब हो।



वहीं दूसरी तरफ भोपाल में शुक्रवार के बाद हालात सामान्य है। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। शहर के सभी संवेदनशील और धार्मिक स्थानों पर प्रशासन नजर रखे हुए हैं।

meena

This news is Edited By meena