CJI दीपक मिश्रा जबलपुर में देश की सबसे हाईटेक जिला अदालत का करेंगे उद्घाटन

6/29/2018 1:56:41 PM

जबलपुर: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा शुक्रवार सुबह दो दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे। दीपक मिश्रा यहां आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस मौके पर प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित होंगे। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा आज जिला एवं सत्र न्यायालय के नए भवन का उद्घाटन भी करेंगे।

नया भवन निर्माण-शैली के कारण देशभर में होगी चर्चा
जानकारी के अनुसार यह दो मंजिला इमारत अपनी निर्माण-शैली के कारण देशभर में चर्चित होगी। नये भवन में 81 कोर्टरूम सर्वसुविधायुक्त तरीके से बनवाए गए हैं। इससे अब तक पुरानी कोर्ट बिल्डिंग में असुविधाएं झेलते चले आए न्यायाधीशों को बड़ी राहत मिलेगी। इसी तरह वकीलों के लिए नया भव्य बार रूम और लाइब्रेरी कक्ष आदि भी व्यवस्था भी उच्चकोटि की है। इसमें प्रवेशद्वारों के बाद सभी तरफ परिसर का दायरा  विशाल रखा गया है। वहीं पार्किंग की समस्या का निदान करने बेसमेंट पार्किंग रखी गई है। इसके अलावा सर्विस रूम, पोस्ट ऑफिस, कैंटीन और बैंकिंग के लिए भी अलग से व्यवस्था दी गई है। जानकारी के अनुसार यह दो मंजिला इमारत अपनी निर्माण-शैली के कारण देशभर में चर्चित होगी।

suman

This news is suman