clash Quantifiable Data: छत्तीसगढ़ में खत्म होगा आरक्षण विवाद, आयोग ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

11/23/2022 11:50:22 AM

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ में क्वांटिफायबल डाटा (Quantifiable Data) को लेकर भाजपा-कांग्रेस (congress-bjp) में ज़ुबानी जंग शुरू हो गई है। अब क्वांटिफायबल डाटा (Quantifiable Data Commission) को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं। छत्तीसगढ़ में पिछड़े वर्ग (OBC) की जनगणना के लिए बनाए गए क्वांटिफायबल डाटा आयोग (Quantifiable Data Commission) ने 3 साल बाद शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी है।  

नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना 

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (leader of opposition narayan chandel) ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिसका जितना हक़ है, उसको उतना मिलना चाहिए। 1-2 दिसंबर को सरकार, सदन के पटल पर  क्वांटिफायबल डाटा के महत्व को रखे।  

नेता प्रतिपक्ष के बयान पर सीएम ने दिया जबाव 

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel) ने पलटवार करते हुए कहा है कि आज तक का कोई विशेष सत्र क्या 10 दिन का हुआ है। मीडिया में स्पेस के लिए कैसी बातें करते हैं। क्वांटिफायबल डाटा के लिए समिति बनी है। उसकी रिपोर्ट लगातार अधिकारी देते हैं, उस पर शक नहीं करना चाहिए। 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh