अनुकंपा नियुक्ति के लिए CMO ने मांगी 1 लाख की रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

12/24/2021 5:21:48 PM

सतना(रविशंकर पाठक): धार्मिक नगरी चित्रकुट में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जहां नगर परिषद के सीएमओ ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए 1 लाख की रिश्वत की मांग की। सूचना पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की और नगरपरिषद के सीएमओ कृष्ण पाल सिंह को सरकारी दफ्तर में अनुकंपा से 1 लाख लेते रंगे हाथों पकड़ा।



जानकारी के मुताबिक, अनिल तिवारी के पिता स्व जय शंकर तिवारी उर्फ लाला नगर परिषद चित्रकूट में टाइम कीपर के पद पर कार्यरत थे। लगभग एक साल पहले उनकी कोरोना से मौत हो गई थी। अनुकंपा नियुक्ति के लिए उसने आवेदन दिया था लेकिन नगर परिषद के सीएमओ कृष्ण पाल सिंह ने तृतीय श्रेणी कर्मचारी को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए रिश्वत की मांग की।

इसकी शिकायत पीड़ित ने रीवा लोकायुक्त पुलिस टीम से की। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने आज जाल बिछाया और नगर परिषद चित्रकूट के प्रभारी सीएमओ कृष्णपाल सिंह को उन्हीं के सरकारी आवास में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

meena

This news is Content Writer meena