ED को लेकर CM बघेल और पूर्व CM आमने-सामने, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
Thursday, Apr 06, 2023-06:01 PM (IST)
रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी की छापेमारी हो रही है। प्रदेश के कई बड़े उद्योगपति और कांग्रेस नेता और उनके करीबी ईडी के निशाने पर हैं। ऐसे में जहां भूपेश सरकार इन छापों के लिए भाजपा और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है तो वहीं विपक्ष अपना पक्ष रखता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर सीएम भूपेश और पूर्व सीएम रमन सिंह आमने सामने आ गए हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नान घोटाले को लेकर Ed की जांच हो गई है। कब रमन सिंह Ed कार्यालय गए? उस समय तत्कालीन DG मुकेश गुप्ता थे। उन्होंने कहा था कि पैसा ऐसे क्षेत्र में गया था जहां जांच नहीं कर सकते हैं। ऐसे कौन से क्षेत्र में गया जहां DG नहीं पहुंच सकते हैं। सीएम मैडम सीएम सर इतने जल्दी जांच भी पूरा हो गया है ये चौंकाने वाली बात है।
सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार पर करते हुए पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल के पत्र के आधार पर ही ईडी ने नान घोटाले के मुख्य आरोपी आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी। भूपेश का सारा ध्यान अपने करीबियों से हटता ही नहीं है। तो वे अन्य मामले कैसे देखेंगे।

