ठग महाराज के साथ किसने ठगी की... रमन सिंह के फेक फेसबुक अकाउंट से ठगी पर CM भूपेश बघेल का तंज

2/9/2023 3:09:21 PM

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा) : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के फेक फेसबुक अकाउंट के जरिए लोगों से पैसे मांगे जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है। सीएम ने कहा कि ठग के साथ ठगी हो गई... जिन्होंने महिलाओं, किसानों और पूरे राज्य को ठगा, आखिर उन ठग महाराज के साथ किसने ठगी की? दरअसल, पूर्व सीएम का किसी ने फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगे।

PunjabKesari

इसकी जानकारी पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपनी फेसबुक के जरिए दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि उनके नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि ऐसे किसी भी संदेश के छवाले नें न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें।

बता दें कि साइबर ठग पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर पैसे की मांग कर रहा है। मामला सामने आने पर पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ऐसे ठगों से बचने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News

Recommended News