जब खैरागढ़ को जिला बनाने की बात हम कर रहे हैं तो रमन सिंह क्यों हैं परेशान: CM Bhupesh Baghel

4/2/2022 12:32:49 PM

रायपुर (शिवम दुबे): सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने सभी प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह (raman singh) के खैरागढ़ जिला बनाने को लेकर कहा कि जब भाजपा की सरकार थी तब रमन सिंह ने खैरागढ़ की उपेक्षा की थी। अब जब खैरागढ़ को सम्मान मिल रहा है, खैरागढ़ (Khairagarh) को जिला जिला बनाने की बात हम कर रहे हैं तो रमन सिंह का सवाल क्यों ? भूपेश बघेल ने महंगाई पर कहा कि बीजेपी अब क्यों महंगाई को लेकर प्रदर्शन नहीं कर रही है। जब पूरे देश में इतनी महंगाई बढ़ चुकी है। वहीं छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राज्य से तुलना कर लो, हर क्षेत्र में हम छत्तीसगढ़ में विकास कर रहे हैं, चाहे शिक्षा, स्वास्थ, किसान या फिर महिलाओं की सम्मान की बात ही क्यों ना हो। 

सीएम का दुर्ग और जगदलपुर दौरा 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज दुर्ग और जगदलपुर जिले के दौरे (Bhupesh Baghel durg and Jagdalpur tour) पर रहेंगे। सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग और बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे और वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रायपुर से सुबह 11 बजे पुलिस लाइन हेलीपेड से प्रस्थान करके भिलाई पहुंचेंगे। भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) दोपहर 12 बजे गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12.50 बजे पाटन विकासखण्ड के ग्राम अचानकपुर पहुंचेंगे और वहां पाटनराज झेरिया धोबी समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। 

सीएम मां गंगा देई देवी मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना 

मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.30 बजे जगदलपुर के ग्राम बस्तर पहुंचेंगे। बस्तर में पुजारी पारा के मां गंगा देई देवी मंदिर (Maa Ganga Dei Devi Temple) (देवगुड़ी) में पूजा-अर्चना में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 3 बजे विकासखण्ड मुख्यालय बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम (Lal Bahadur Shastri Stadium Bastar) में आयोजित सिरहा गुनिया सम्मेलन (Sirha Gunia Conference Chhattisgarh) में शामिल होंगे। शाम 6.35 बजे जगदलपुर के नेहरू मंच में विभिन्न कार्यों का अवलोकन एवं लोकार्पण करेंगे।

समाज प्रमुखों के साथ भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ग्राम आसना में शाम 7.10 बजे बादल पत्रिका के विमोचन, स्थानीय माटी त्यौहार की प्रतिकात्मक बीज पोटली का समाज प्रमुखों को बांटने, आधुनिक स्टूडियो का लोकार्पण, वन अधिकार पत्र का वितरण तथा नाट्य मंचन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम बघेल रात 8 बजे से 9 बजे तक समाज प्रमुखों के साथ भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री जगदलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh