CM शिवराज ने फोन पर स्वास्थ्य कर्मियों का बढ़ाया हौंसला, बोले- इसी संकल्प से कोरोना को हराएंगे

4/6/2020 4:32:21 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग के एएनएम को सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन कर उनके हालात का जायजा लिया और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान हुए चर्चा में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वह स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं अन्य लोगों के इसी संकल्प से कोरोना को हराएंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को भोपाल इंदौर में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से फोन पर चर्चा की। अपनी चर्चा में उन्होंने भोपाल इंदौर एवं समस्त क्षेत्र के एएनएम का धन्यवाद करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग सब अपने संकल्प के साथ खड़े हैं। भारत इसी संकल्प के दम कोरोना जैसी महामारी से बाहर आएगा। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से पूछा कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी तो नहीं।

पूनम पांडे एएनएम कार्यकर्ता भोपाल के कोविड19 पाॅजिटिव एरिया में काम कर रही हैं। वहीं दीपशिखा गंगराड़े एएनएम इंदौर के साथ ज्योतिका चतुर्वेदी कोरोना पाॅजिटिव एरिया में लोगों के इलाज के लिए लगी हुई है।   

 

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh