CM कमलनाथ ने तत्कालीन शिवराज सरकार पर फोड़ा बिजली संकट का ठीकरा, जनता से की अपील

6/5/2019 1:13:47 PM

भोपाल: कर्जमाफी के बाद कमलनाथ सरकार को अब बिजली संकट और कटौती को लेकर जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकार जनता को भरोसा दिला रही है कि, प्रदेश में बिजली संकट नहीं है। पर्याप्त बिजली उपलब्ध है।  शिवराज सरकार के दौरान लाइन की मेंटेनेंस ना होने के कारण बार-बार बत्ती गुल हो रही है। सीएम कमलनाथ ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से सावधान रहें।



बिजली और पानी को लेकर बेवजह के आरोपों से घिरी कमलनाथ सरकार क्राइसेस मैनेजमेंट में लगी है। मंगलवार को ऊर्जा विभाग की हाईलेवल मीटिंग के बाद अब फिर सीएम ने जनता से कहा है कि, प्रदेश में बिजली की कमी नहीं है और ना ही ये अघोषित बिजली कटौती है। बल्कि पिछली सरकार के दौरान कई साल तक बिजली सप्लाई करने वाली लाइनों का रखरखाव नहीं हुआ है इसलिए बार-बार ट्रिपिंग हो रही है।



'लाइनों की मरम्मत और मेंटेनेंस की जाएगी'
सीएम ने कहा अब लाइनों की मरम्मत और मेंटेनेंस किया जाएगा। उन्होंने अफसरों से भी कहा है कि, जब मेंटेनेंस काम के लिए लाइन बंद की जाए, तब उसकी खबर पहले से लोगों को दी जाए, ताकि भ्रम की स्थिति ना फैले। लोग ये ना समझें कि बिजली कटौती चल रही है.

suman

This news is suman