सीएम कमलनाथ ने बुलाई समीक्षा बैठक

5/16/2019 2:28:57 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव के परिणाम से पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशियों को विशेष रूप से बुलाया गया है। इसमें मतदान की स्थिति पर चर्चा होगी। बैठक के जरिए विधायकों के मन की स्थिति टटोली जाएगी क्योंकि बीजेपी लगातार चेतावनी दे रही है कि कांग्रेस के कई विधायक संपर्क में हैं और चुनाव बाद सरकार गिरा देंगे।



दरअसल, प्रदेश में अभी आखिरी चरण का मतदान होना शेष है। इससे पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी विधायकों को सूचित कर दिया है कि वे 21 मई को होने वाली बैठक में अनिवार्य रूप से मौजूद रहें। बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया भी मौजूद रहेंगे। पीसीसी सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में तीन चरणों के मतदान के बाद कमलनाथ के पास कई विधायकों की चुनाव में काम नहीं करने की शिकायतें मिली हैं। ऐसे में समीक्षा बैठक बुलाने का फैसला किया गया है। इस बैठक में कुछ विधायकों से अलग से बातचीत कर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ उनके मन की बात जानंगे। बताया गया कि चुनाव के दौरान भाजपा ने कुछ कांग्रेसी विधायकों से भी संपर्क किया है। ऐसे विधायकों के नाम पीसीसी अध्यक्ष के पास हैं। इन विधायकों से भी चर्चा की जाएगी। 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR