CM कमलनाथ ने छिंदवाड़ा तो राज्यपाल आनंदीबेन ने भोपाल में किया ध्वजारोहण

1/26/2019 1:55:27 PM

भोपाल: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन ने भोपाल में ध्वजारोहण किया। इस बीच उन्होंने परेड की सलामी ली और पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण किया और उन्होंने भी परेड की सलामी ली। 

 

 

बता दें कि सीएम दावोस से लौटने के बाद सीधे अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे थे। यहां उन्होंने ध्वजारोहण किया विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने नरसिंहपुर और उपाध्यक्ष हिना कांवरे ने बालाघाट में तिरंगा फहराया।

 

 

आरिफ अकील ने किया सीहोर में ध्वजारोहण 
भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री आरिफ अकील ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सीहोर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंत्री आरिफ अकील ने मुख्यमंत्री कमल नाथ का संदेश भी लोगों तक पहुंचाया।

 
तुलसीराम सिलावट ने खंडवा में किया ध्वजारोहण
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने गणतंत्र दिवस के मौके पर खंडवा में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का संदेश भी लोगों तक पहुंचाया।



बाला बच्चन ने बड़वानी में किया ध्वजारोहण
गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़वानी में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंत्री बाला बच्चन ने मुख्यमंत्री कमल नाथ का संदेश भी लोगों तक पहुंचाया। 



जीतू पटवारी ने भी किया ध्वजा रोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता जीतू पटवारी ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। एवं सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। 



चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने गणतंत्र दिवस के मौके पर खरगोन में ध्वजारोहण किया। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar