CM कमलनाथ का सवाल- क्या BJP नेताओं की पत्नियां गहने बेचकर उठा रही हैं चुनावी खर्च?

4/29/2019 4:03:27 PM

भोपाल: एमपी में लोकसभा चुनाव के महायज्ञ की पहली आहुति डल चुकी है। वहीं,अब मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने पीएम और बीजेपी नेताओं के चुनावी खर्चे को लेकर सवाल उठाए है और विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, मैं नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि उनकी हवाई यात्राओं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी के पास पैसा कहां से आ रहा है। मोदी जी जो हवाई जहाज में जाते हैं, इसका खर्चा कहां से आता है? क्या बीजेपी नेताओं की पत्नियां अपने जेवर बेचकर चुनाव का खर्च उठा रही हैं। वही उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कहा कि मोदी और शिवराज को एटीएम का बहुत तजुर्बा है।

PunjabKesari


बीजेपी से किए कई सवाल
नाथ यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि इन बातों का जवाब बीजेपी का कोई नेता नहीं देगा, दिल्ली में जो बीजेपी ने 100 करोड़ रुपए की लागत से दफ्तर बनवाया है। आखिर ये पैसा बीजेपी के पास कहां से आया? यह पहली बार नहीं है जब कमलनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला हो। इससे पहले कमलनाथ ने कहा था कि प्रधानमंत्री बताएं कि 700 करोड़ में तैयार हुए भाजपा के दफ्तर के लिए पैसा कहां से आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News