इंदौर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का CM कमलनाथ ने किया शिलान्यास

9/14/2019 12:07:38 PM

इंदौर: मुख्यमंत्री कमलनाथ आज प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर दौरे पर हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर मंत्रियों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद वो सीधे सुपर कॉरिडोर पहुंचे। जहां उन्होंने मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इंदौर में सीएम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सीआईआई लीडरशिप कॉन्क्लेव 2019 में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह विशेष अतिथि रहेंगे। वही एक अवार्ड फंक्शन में शामिल होने के बाद वे दोपहर बाद भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, सीएम कमलनाथ ने इंदौर पहुंच कर आज मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया। सीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। इस मौके पर इंदौर जिले के प्रभारी और गृहमंत्री बाला बच्चन, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, महापौर मालिनी गौड़, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, संजय शुक्ला और विशाल पटेल भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कुमेड़ी में खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट 11 पुजारियों के साथ मेट्रो के शिलान्यास को लेकर पूजा संपन्न कराएंगे।

PunjabKesari

मेट्रो ट्रेन इस वजह से होगी स्पेशल  
मेट्रो ट्रेन शहर के प्रमुख इलाकों जिनमें एयरपोर्ट, बड़ा गणपति, राजबाड़ा, रेल्वे स्टेशन, पलासिया, बंगाली चौराहा बापट चौराहा शामिल से होते हुए अपना रूट पूरा करेगी। इस दौरान ट्रेन 30 किलोमीटर से अधिक सफर करेगी और 29 स्टेशनों पर रुकेगी। मेट्रो प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद हर दिन 25 ट्रेन चलेगीं जो हर 15 मिनट में रवाना होगीं। इतना ही नहीं हर आने जाने वाली ट्रेन की जानकारी यात्रियों को दी जाएगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News