योगी की राह पर CM कमलनाथ, गौवंश के लिए अब करेंगे ये बड़ा वादा पूरा

1/30/2019 12:38:41 PM

भोपाल: कमलनाथ सरकार अपना एक और वादा पूरा करने जा रही है। कांग्रेस सरकार अब यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश में गौशालाएं खोलने जा रही है। प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि अगले चार माह के अंदर मध्यप्रदेश सरकार 1000 गौशालाएं बनवाएगी। इसमें एक लाख निराश्रित गौ-वंश की देख-रेख होगी और 40 लाख मानव दिवसों का निर्माण होगा। इसके लिए अधिकारियों को प्रोजेक्ट गौ-शाला को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
 

हालांकि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले ही पंचायत स्तर पर गौशाला खोलने का वादा किया था। जिसे अब सरकार पूरा करने जा रही है। सीएम कमलनाथ ने फैसला लिया है कि वो मई महीने तक एक हजार गौशालाएं खोलेंगे। इसके साथ ही चार रुपये प्रति गाय को दी जा वाली सब्सिडी बढ़ाकर बीस रुपये की जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी होगी, जबकि ग्राम पंचायत और स्वयं सहायता समूह सहित अन्य संगठन राज्य गो संरक्षण बोर्ड से संबद्ध होंगी। जिला समिति जिस संस्था को चयनित करेगी, वही इस प्रोजेक्ट को लागू करेगी। सरकार के इस कार्य के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है। इस योजना से सरकार पर करीब 450 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। 

बैठक में ये निर्णय लिए गए

  • स्वामित्व संचालन और प्रबंधन के आधार गौ-शालाओं के संचालन की सम्भावनाएँ तलाशने के भी निर्देश दिए।
  • प्रदेश में 614 गौ-शालाएँ हैं जो निजी क्षेत्र में संचालित है। अब तक एक भी शासकीय गौ-शाला संचालित नहीं है। 
  • निजी संस्थाएँ भी प्रोजेक्ट गौ-शाला में शामिल हो सकेंगी 
  • प्रोजेक्ट गौ-शाला से शहरों और गाँवों में निराश्रित पशुओं द्वारा पहुँचाये जा रहे नुकसान से निजात मिलेगी।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar