CM कमलनाथ ने शहीद नौसेना अधिकारी को दी श्रद्धांजलि,कहा- घटना बेहद दुखद है

Saturday, Apr 27, 2019-12:29 PM (IST)

भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के रतलाम निवासी नौसेना अधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान के आईएनएस विक्रमादित्य पर लगी आग को रोकने के प्रयासों में निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि, रतलाम के नौसेना के जांबाज अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान की विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर लगी आग को फैलने से रोकने के लिये किये साहसिक प्रयास में हुई मौत की घटना बेहद दुखद है।
 



उन्होंने कहा कि ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिजन को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे। नौसेना अधिकारी चौहान का कल कर्नाटक के कारवार में निधन हो गया था। वे नौसेना के जंगी जहाज आईएनएस विक्रमादित्य पर तैनात टीम में शामिल थे। उनका इस जंगी जहाज पर लगी भीषण आग को बुझाने की कोशिश के दौरान निधन हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News