कर्जमाफी वाले फॉर्म पर लगी CM कमलनाथ की फोटो, BJP ने जताई आपत्ति

1/12/2019 8:53:04 AM

भोपाल: बीजेपी की विज्ञापन वाली सरकार को हटाने के नारे और अपनी ब्रांडिंग नहीं करने के वादे के साथ मध्य प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में लौटने वाली कांग्रेस भी अब अपनी ब्रांडिंग में जुट गई है। दरअसल, किसानों की कर्जमाफी के प्रदेशभर में जो फॉर्म बांटे जा रहे हैं, उसमें राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो लगाई गई है और बीजेपी को इन्ही तस्वीरों वाले फॉर्म पर आपत्ति जताई है। किसानों के कर्जमाफी के जो फॉर्म प्रदेश भर में बांटे जा रहे हैं, उसमें कमलनाथ की तस्वीर छपी है। बीजेपी के अनुसार. जिस ब्रांडिंग के लिए कांग्रेस ने मना किया था अब वही ब्रांडिंग करती नई सरकार नजर आ रही है।




बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि 'फोटो खिंचवा कर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है, क्योंकि 10 दिनों में कर्जमाफी की घोषणा करने वाली कांग्रेस 10 किसान, 10 गांव, 10 बैंक के नाम पता बता दे जिनके कर्ज माफ हुए हों। बीजेपी पूरे मामले को सड़क तक ले जाएगी और विरोध करेगी। शिवराज के चित्र मुख्यमंत्री के रूप में लगे थे, बीजेपी नेता के रूप में नहीं, कमलनाथ आप भी मुख्यमंत्री हो जब आपने विरोध किया था तो आपने चित्र लगवाने का काम क्यों किया?

 

suman

This news is suman