CM कमलनाथ ने बंद की शिवराज सरकार की योजना

12/28/2018 2:54:21 PM

भोपाल: कमलनाथ सरकार ने शिवराज सरकार में शुरू हुई दीनदयाल वनांचल योजना बंद कर दी है। सरकार के द्वारा इस योजना को महज सरकारी खजाने पर बोझ बताया है। कमलनाथ सरकार ने यह फैसला वित्त विभाग की आपत्ति के बाद लिया है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ऐसी कई योजनाओं को बंद कर सकती है। आपको बता दें कि शिवराज सरकार ने 2016 में आदिवासियों के लिए ये योजना शुरू की थी। 

इस योजना में शिक्षा, स्वास्थ, महिला बाल विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग को जोड़ दिया गया था। इस योजना का मतलब आदिवासियों को बेहतर जीवन और कुपोषण दूर करना था। लेकिन इतने सारे विभागों को एक ही योजना में शामिल करने पर इसका बजट भी भारी भरकम बनाया गया था। लेकिन वर्तमान सरकार में वित्त विभाग की आपत्ति के बाद कमलनाथ ने इस फिजूलखर्ची मानते हुए इस योजना को बंद कर दिया। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar