अपने बयान से विवादों में घिरे CM कमलनाथ, अब शिवराज ने किया ट्वीट वार

12/20/2018 11:12:55 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ द्वारा पद संभालते ही बिहार व यूपी के लोगों के संबंध में दिए विवादित बयान से सियासत गरमा गई है। उनके इस बयान पर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है, वहीं राजनीतिक दल तीखी आलोचना कर रहे है। उनके इस बयान का शिवराज ने भी पलटवार किया है। शिवराज ने एक ट्वीट जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, 'मध्यप्रदेश में ना कोई इधर का हैं, ना कोई उधर का हैं। मध्यप्रदेश में जो भी आता हैं, यहाँ का हो कर ही बस जाता हैं। प्रदेश को हिंदुस्तान का दिल ऐसे ही नहीं कहते! क्यों ठीक कहा ना?

 

 

 

ये है मामला
कमलनाथ ने बीते दिनों अपने बयान में कहा था कि बिहार-यूपी के लोगों को रोजगार मिलने से स्थानीय लोगों में बेरोजगारी बढ़ी है। राज्य में 70 फीसद रोजगार स्थानीय लोगों के लिए रहने चाहिए। उन्‍होंने निवेशकर्ता कंपनी को इंसेटिव (प्रोत्साहन) देने के लिए मध्य प्रदेश के लोगों को 70 फीसद रोजगार देने की शर्त रख दी है। 
 

suman

This news is suman