नए मोटर व्हीकल एक्ट पर CM कमलनाथ का ट्वीट, केंद्र सरकार करे पुनर्विचार

9/12/2019 3:20:36 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): सीएम कमलनाथ ने हाल ही में बने मोटर व्हीकल एक्ट पर ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि हादसों से लोगों की जान न जाए। इस बात का फिक़्र हमें भी है। लेकिन जुर्माने की राशि लोगों की क्षमता के अनुसार होना चाहिए।


दरअसल, मध्य प्रदेश में अभी नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं हुआ है। आज सीएम कमलनाथ ने इस पर अपनी राय रखते हुए ट्वीट कर लिखा कि हादसों को रोकना और लोगों की जान की हिफ़ाजत हम भी चाहते हैं। पर यह भी देखना चाहिए कि जुर्माना अव्यवाहरिक ना हो। लोगों की क्षमता के अनुरूप हो। अभी भारी मंदी का दौर चल रहा है। नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए लेकिन साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति का भी ख़्याल रखना पड़ेगा। सीएम कमलनाथ ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर लगाए जा रहे जुर्माने की राशि पर पुनर्विचार करें। ताकि लोगों को राहत मिल सके।

 

 

 

meena

This news is Edited By meena