आतंकी हमले में शहीद जवानों को CM कमलनाथ और शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

Friday, Feb 15, 2019-09:14 AM (IST)

भोपाल: एमपी के  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलवामा में आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए, घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांदलि दी है। उन्होंने ट्ववीट जारी कर रहा है कि 'इस कायराना हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा'। वहीं, सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त कीं. कमलनाथ ने लिखा - ऐसी आतंकी घटनाओं से देश विचलित नहीं होगा। आतंक के खात्मे के लिए देश प्रतिबद्ध है।

 

 

PunjabKesari
 

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ है। इस हमले में सीआरपीएफ के करीब 37 जवान शहीद हो गए। हमले में एक स्‍थानीय आतंकी का नाम सामने आ रहा है। इस आतंकी का नाम आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News