CM कमलनाथ के दो टूक- अपने क्षेत्र से लीड दिलाएं, वरना गंवाना पड़ सकता है मंत्री पद

5/17/2019 1:45:06 PM

भोपाल: विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सभी मंत्रियों को चेतावनी भरे लहजे में कह दिया कि,
अपने क्षेत्र से लीड दिलानी ही पड़ेगी, वरना मुझे इस्तीफे जैसे सख्त कदम भी उठाने पड़ सकते हैं।


 

सीएम के दो टूक-लोकसभा के लिए अधिक से अधिक वोट चाहिए।
दरअसल मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह बात ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से एयरपोर्ट जाते वक्त कार में कांग्रेस के नजदीकी नेताओं से कही। कमलनाथ ने कहा कि, इंदौर सीट मेरे लिए प्रतिष्ठा का विषय है, इसे जीतने का इस बार बेहतरीन मौका है और इस पर पार्टी आलाकमान की भी नजर है। हर मंत्री को मैंने साफ कर दिया है कि उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र से लीड दिलाना ही है, ऐसा नहीं होने पर इस्तीफा जैसे सख्त कदम भी उठाए जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार कमलनाथ ने यह भी कहा कि,जिस विधायक ने अपने क्षेत्र में जितने वोटों से विधानसभा चुनाव जीता था, उन्हें इसी तरह लोकसभा चुनाव में भी इतनी ही लीड दिलाना है। ऐसा कहते हुए सीएम ने इंदौर जिले से मंत्री बने जीतू पटवारी और तुलसी सिलावट के साथ ही अन्य दो विधायकों संजय शुक्ला और विशाल पटेल को भी संदेश दे दिया है कि लोकसभा के लिए अधिक से अधिक वोट चाहिए।

suman

This news is suman