CM कमलनाथ के मंत्री ने शिवराज को बताया ''नौटंकीबाज''

1/4/2019 3:06:17 PM

भोपाल: कमलनाथ सरकार में सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर बड़ा हमला बोला है। शिवराज को नौटंकीबाज बताते हुए उन्होंने कहा है कि ,'मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा वंदेमातरम को नया स्वरुप दिया गया है अब वंदेमातरम् बेहतर तरीके से होगा। इसके बाद गोविंद सिंह ने 7 तारीख को मंत्रालय के बाहर गाए जाने वाले वंदे मातरम को शिवराज की नौटंकी बताया है। 



 

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'शिवराज नौटंकी बाज हैं और नौटंकी करते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि मीसाबंदियों की पेंशन पर पूरी तरह से रोक होगी। मीसाबंदियों की जगह 90 प्रतिशत भाजपाइयों को इसका लाभ मिल रहा था। इस पर कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। मध्यप्रदेश में तंत्र नाम की कोई चीज नहीं। 



बता दें कि कमलनाथ सरकार ने हर महिने की पहली तारीख को मंत्रालय में वंदे मातरम् गाए जाने पर रोक लगा दी थी जिस पर बीजेपी ने जमकर हंगामा किया था। वहीं पूर्व शिवराज ने ट्वीट कर कहा था कि हमारे सभी 109 विधायक 7 जनवरी को भोपाल स्थित सचिवालय में वंदे मातरम गाएंगे। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar