CM कमलनाथ ने मंत्रियों के साथ की अनौपचारिक बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

5/26/2019 5:09:20 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में सरकार की आगामी रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि, वे कांग्रेस एवं सहयोगी विधायकों के संपर्क में रहें और उनके फोन भी उठाएं।  बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हुई। इस दौरान कमलनाथ ने सभी मंत्रियों को दो टूक कहा कि, हमें विपक्ष की साजिशों को नाकामयाब करना है।  किसी भी तरह के बिखराव और धर्म की बातों का सब मिलकर खंडन करें सभी एकजुटता दिखाएं यह विपक्ष को भी नजर आना चाहिए। इसके अलावा किसानों की कर्जमाफी किस तरह से होगी इस पर भी चर्चा की गई। 


ये कहा मंत्री जीतू पटवारी ने 
मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि, ' मुख्यमंत्री जी ने हमारी योजनाओं की समीक्षा की। विभागवार समीक्षा की प्लानिंग की। हमारे वचन पत्र की घोषणआओं को कैसे काम किया जाए इस पर बात की गई। वहीं, नेशनल चुनाव पर किस तरह बीजेपी को जीत हासिल हुई इस मसले पर चर्चा की गई। सकारात्मकता से एक जुट होकर कांग्रेस का विचार, हमारी योजना, हमारी मुख्य कर्जमाफी की योजना को किस तरह से पूरा किया जाए। इस पर बहुत गंभीरता और सकारात्मक चर्चा की गई। पीसीसी अध्यक्ष का सवाल है तो इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सीनियर लीडर लेंगे।

suman

This news is suman